भारतीय शिक्षा का इतिहास एवं विकास -महत्वपूर्ण प्रश्न 37

20230110 123012

‘गोखले बिल’ में दिए गए सुझावों में से किन्हीं दो सुझाव का उल्लेख कीजिए।

उत्तर – गोखले बिल में दिए गए दो मुख्य सुझाव थे

  • (1) अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा अधिनियम बनाया जाए प्रत्येक प्रांत इसे लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए तथा
  • (2) अधिनियम अभिभावकों के लिए यह अनिवार्य घोषित करें कि उन्हें कानूनी रूप से अपने बालकों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में भेजना होगा,अन्यथा उन पर अदालत मैं मुकदमा चलाया जाएगा तथा वे दंड के भागी होंगे।
Scroll to Top