भारतीय शिक्षा का इतिहास एवं विकास -महत्वपूर्ण प्रश्न 33

20230110 100958

हंटर आयोग (भारतीय शिक्षा आयोग- 1882)की जांच का कार्य क्षेत्र क्या था?

उत्तर-ब्रिटिशकालीन शिक्षा मैं ‘हंटर-आयोग’का विशेष महत्व था। इस आयोग के गठन के समय सरकार ने आयोग के कार्यक्षेत्र को इन शब्दों में स्पष्ट किया था।-“इस बात की जांच करना की 1854 के आदेश-पत्र के सिद्धांतों को किस प्रकार क्रियान्वित किया गया है। तथा ऐसे उपायों का सुझाव देना जिसको आयोग ‘आदेश-पत्र’में निर्धारित की गई नीति को क्रियान्वित करने के लिए उचित समझाता है।”

Scroll to Top