भारतीय शिक्षा का इतिहास एवं विकास -महत्वपूर्ण प्रश्न 31

वुड के आदेश पत्र से क्या आशय है? अथवा शिक्षा नीति 1854 किसने तैयार की थी?

उत्तर- सन 1854 की शिक्षा नीति के रूप में ‘वुड का आदेश- पत्र’ एक विस्तृत परलेख है जिसे तत्कालीन (1853-54) भारतीय शिक्षा के समस्त पदों का स्थिति विवरण प्रस्तुत किया गया है तथा अनेक महत्वपूर्ण सिफारिशों प्रस्तुत की गई है। इससे भारतीय शिक्षा का महाधिकार-पत्र भी कहा जाता है।

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap