वैदिक काल में शिक्षा का क्या अर्थ है?
उत्तर-वैदिक काल में शिक्षा का व्यापक अर्थ स्वीकार किया गया था शिक्षा के अर्थ को ‘विद्या, ज्ञान ,बोध तथा विन्या के रूम में स्पष्ट किया गया था शिक्षा को व्यापक एवं सीमित अर्थ को अलतेकर ने इन शब्द को स्पष्ट किया है_”व्यापक अर्थ में शिक्षा का तात्पर्य है व्यक्ति को सभ्य और बनाना इस दृष्टि से शिक्षा आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है सीमित अर्थ में ,शिक्षा का अभिप्राय उस उस औपचारिक शिक्षा से है जो व्यक्ति को गृहस्थआश्रम में प्रवेश करने से पूर्व छात्र के रूप में गुरु से प्राप्त होती है .