बौद्ध काल में व्यवसायिक शिक्षा के कौन-कौन से मुख्य रूप प्रचलित थे?
उत्तर बौद्ध काल में व्यवसायिक शिक्षा के मुख्य रूप थे- (1) विभिन्न हस्तशिल्प की शिक्षा (2) विभिन्न व्यवसायो की शिक्षा,(3) भवन निर्माण आदि कलाओं की शिक्षा, (4) चिकित्सा शास्त्र की शिक्षा तथा, (5) प्राविधिक तथा विज्ञान संबंधित शिक्षा इस कॉल में सेनिया शिक्षा की पूर्ण आवेलना की गई है