भारतीय शिक्षा का इतिहास एवं विकास – महत्वपूर्ण प्रश्न 13

उप संपदा संस्कार क्या था?

उत्तर बौद्ध शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा की संपाती के अवसर पर आयोजित होने वाला संस्कार उप संपदा संस्कार कहलाता था। यह संस्कार मठ के कम -से-कम दस बौद्ध भिक्षु की उपस्थिति में संपन्न होता था ।इस अवसर पर परिस्थिति भिक्षुक छात्र की योग्यता की जांच के लिए विभिन्न प्रश्न पूछते थे तथा छात्र की योग्यता का निर्धारण जनतंत्र या प्रणाली द्वारा किया जाता था।

Advertisements