भारतीय शिक्षा का इतिहास एवं विकास – महत्वपूर्ण प्रश्न 12

पबजा संस्कार का सामान्य परिचय दीजिए।

उत्तर-बौद्ध शिक्षा के अंतर्गत बालक की शिक्षा प्रारंभ करते समय जिस संस्कार को संपन्न किया जाता था। उसे पबजा संस्कार कहते थे। यह संस्कार सामान्य रूप से बालक की आयु 8 वर्ष होने पर आयोजित किया जाता था इस अवसर पर बालक सिर के बाल मुंडवाता था , पीले वस्त्र धारण करता था,प्रवेश करने वाले मठ भिक्षुक के चरणों को अपने मस्तक से स्पर्श करता था और उनके सामने पालथी मारकर बैठ जाता था इसके उपरांत मठ का सबसे बड़ा भिक्षु उसे 3 बार यह शपथ लेने को कहता था बुद्धन शरण गच्छामि, धम्मम शरण गच्छामि, संघ शरण गच्छामि।”

Advertisements