UPTET 2022: पिछले वर्ष आपको याद होगा यूपी टीईटी[UPTET] पेपर लीक मामले ने काफी तूल पकड़ा था इस मामले को लेकर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए थे यह घटना 28 नवंबर 2021 को हुई थी इसके बाद यूपीटेट[UPTET] के लिए नहीं तारीखों का ऐलान किया गया था जो कि 23 जनवरी 2022 है।
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल पर सरकारी टीचर की भर्ती योग्यता मापने के लिए यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें—RBI SO Recruitment 2022: आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, बने आरबीआई में ऑफिसर
परीक्षा में नकल और पेपर लीक होने जैसी घटनाओं को रोकने के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे यूपीटीईटी पेपर के दौरान इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें—Facebook META : मुश्किलों में घिरी Facebook की पैरंट कंपनी
- परीक्षा कक्ष और हॉल परीक्षा से 1 घंटे पहले खुलेंगे।
- पेपर शुरु होने से आधे घंटे पहले तक अभ्यार्थियों को अपनी सीट पर बैठ जाना है।
- केंद्र अधीक्षक की अनुमति के बगैर अभ्यार्थी अपनी सीट जब परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ सकेंगे।
- अभ्यार्थी अपने साथ कोई कार्ड बोर्ड या क्लिपबोर्ड ला सकते हैं हालांकि इन पर कुछ लिखा नहीं होना चाहिए इमेज की तरह समतल में होने पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कक्ष निरीक्षक केंद्र व्यवस्थापक स्टाफ और निरीक्षण पर आने वाले अफसरों और मजिस्ट्रेट के पास केंद्र के अंदर स्मार्टफोन नहीं होना चाहिए वह सिर्फ कीपैड वाला सामान्य बातचीत के लिए रख सकते हैं।