SSC GD Constable Cut Off 2021 : की सम्पूर्ण जानकारी देखे , SSC GD New Recruitment

SSC GD 2021 Bharti, SSC GD Constable Cut off 2021, SSC GD Constable Cut Off State-wise, SSC CG Cut off 2021-22, SSC GD New Bharti 2022, SSC GD New Recruitment

SSC GD Constable 2021: एसएससी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा 15 दिसम्बर २०२१ को GD कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा संपन्न कराई थी. अब अभ्यर्थियों को आंसर की [ Answer Key ] और रिजल्ट आने का इंतिजार होने लगा है. क्योंकि रिजल्ट आते ही फिसिकल टेस्ट की तारीख भी आ जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थियों को दौड़ की तैयारी करनी होती है. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 से शुरू होकर 31 अगस्त 2021 को समाप्त ह गयी थी.

आवेदन की प्रक्रिया के बाद , आयोग ने इन पदों के लिए लिए देश भर में अलग अलग परीक्षा केन्द्रों पर अलग अलग तारीखों पर परीक्षा की प्रक्रिया को पूरी कर लिया है.

 

एसएससी ने जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी और यह परीक्षा 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चली थी . इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में १०० प्रश्न थे और परीक्षा 100 अंकों के लिए ली गयी है. इस परीक्षा में 1/3 की नकारात्मक प्रणाली भी लागू थी.

 

जैसा की हम जानते है की एसएससी द्वारा परीक्षा की  प्रक्रिया को समाप्त कर लिया गया है और अब आयोग इस परीक्षा के परिणाम की तैयारी कर रहा है  एसएससी जी डी कांस्टेबल की परीक्षा की आंसर शीत विभाग के पोर्टल पर बहुत जल्द प्रकाशित होगी. इन सभी प्रक्रियों के पूरा होने के बाद चयन आयोग द्वारा अपने आधिकारिक पोर्टल पर एसएससी जी ड़ी का परिमाण [ रिजल्ट ] घोषित किया जाएगा.

 

इस भर्ती के माध्यम से निम्न विभागों में होगी भर्तियाँ –

  • CISF, CRPF
  • SSA CONSTABLE
  • BSF, SSF
  • ASSAM RIFLES RIFLEMAN
  • NIA , ITBP

SSC GD NEW Recruitment 2022-23-

ssc gd

SSC GD Constable Cut-Off 2021-

एसएससी जीड़ी की लिखित परीक्षा के बाद उमीदवार कट ऑफ लिस्ट खोज रहे है. यहाँ सभी उमीदवारों को बताना चाहते है ई विभाग द्वारा अभी तक परीक्षा की आधिकारी कट-ऑफ सूचि जारी नही की गयी है. विभाग से यह उम्मीद की जाती है की कट ऑफ सूचि इसी सत्र 2021 में जारी कर सकते है.

एसएससी जी ड़ी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया –

  • एसएससी में सिलेक्शन के पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा देनी होती है.
  • उनके बाद चयनित उमीदवारों को शारीरिक माप दंड की परीक्षा से गुजरना होता है.
  • इसके बाद उमीदवारों की चिकित्सा परीक्षण किया जाता है.
  • अंतिम चरण में चयनित अभ्यर्थियों को अलग अलग विभाग में नियुक्ति दी जाती हिया.

एसएससी  GD Constable Cut Off 2021 (Category wise) [ Expected Cut Off ]

Category Expected Cut-Off ( Out of 100 Marks)
General 74-78
OBC 70-74
EWS 71-75
SC 60-64
ST 55-57

How to check एसएससी जी ड़ी Constable Result 2021

  • यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना एसएससी जीडी का रिजल्ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट देखने के लिए
  • सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट पर जाएं www.ssc.nic.in
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 रिजल्ट पर क्लिक करें
  • अब डाउनलोड रिजल्ट पर क्लिक करें
  • अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
  • डाउनलोड रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इस पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap