प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjawal Yojana) के अंतर्गत सभी को मिलेगा फ्री गैस चुला -आइए देखे जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjawal Yojana) से संबंधित जानकारी देने वाला हूं। क्योंकि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjawal Yojana) जो भारतवर्ष में बहुत महत्वपूर्ण मान्य योजना है। यह भारतवर्ष में सभी व्यक्तियों के लिए योजना लागू की गई है। तो आइए हम इसके बारे में आपको बताते हैं। कैसे मिलेगा आपको फ्री में गैस चूल्हा आइए जाने। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें।

Ujjwala yojana
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjawal Yojana) के अंतर्गत सभी को मिलेगा फ्री गैस चुला -आइए देखे जानकारी 5

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjawal Yojana) जैसे कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है। क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। कि भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है। तथा अपने सपने को साकार करने के लिए वह हर एक संभव एवं कुशल कदम उठा रहे हैं। तथा घर की लक्ष्मी कहीं जाने वाली हमारी माता बहनों के लिए भी कई योजनाएं निकाल रहे हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। तथा इस योजना का लाभ देश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करके दिया जा रहा है। इस योजना के तहत जितनी भी BPLपरिवार की महिलाएं हैं। वे फ्री गैस कनेक्शन हेतु आवेदन कर सकती हैं।

Read More …. MP Board class 12th Business Study last 5 Year Question Papers download free :कक्षा 12 के लिए व्यवसाय अध्ययन के पिछले 5 सालों के प्रशनपत्र यहां से करे फ्री में डाउनलोड

हम आपको बता दें कि हाल ही में सरकार द्वारा उज्जवला योजना (PM Ujjawal Yojana) BPL लिस्ट 2022 को जारी कर दिया गया है। तथा आवेदक का नाम उज्ज्वला योजना लिस्ट में होगा केवल उन्हें ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) का लाभ प्राप्त हो सकेगा। यदि आपने पहले इस योजना हेतु आवेदन कर दिया था तो आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर अपना नाम देख सकेंगे।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana ) :-

योजना नामPM Ujjawal Yojana
के द्वारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
विभाग
पेट्रोलियम गैस मंत्रालय
लाभ लेने वाले
देश की गरीब परिवार की महिलाएं
उद्देश्यएलपीजी गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन मोड
श्रेणी
केंद्र सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट
pmuy.gov.in
61527 ukkwala 2 zeebiz
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjawal Yojana) के अंतर्गत सभी को मिलेगा फ्री गैस चुला -आइए देखे जानकारी 6

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) 2022 की जानकारी 

  • यदि आपने बीते कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) का लाभ लेने हेतु आवेदन कर दिया था तो अब आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) लिस्ट 2022 में अपना नाम देख सकेंगे |
  • केंद्र सरकार द्वारा निकाली गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) का संचालन पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय द्वारा किया जाता है जिस में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं |
  • हमारे देश के सभी BPL कार्ड धारकों एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा |
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) को 2.0 के नाम से दोबारा शुरू किया गया है जिसके तहत इस वर्ष 20 लाख परिवारों को एक करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त में बांटे जाने का ऐलान किया गया है |
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को पहली बार में भरा हुआ गैस सिलेंडर एवं चूल्हा मुफ्त में प्रदान किया जाएगा |
  • हम आपको बता दें कि सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर के जरिए लाभार्थी सूची में ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम देख सकते हैं |
  • यदि आपका प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) लिस्ट 2022 में नाम नहीं आया है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप फिर से आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं 

Read More.….. MP Board Class 12th Chemistry Important Questions 2022 Exam: कक्षा 12वी रसायन विज्ञान के लिए महत्वपूर्ण प्रशन, एक बार जरूर देखे

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjawal Yojana) के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • वोटर ID कार्ड
  • BPL राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पास बुक आदि |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) 2022 :

  • ग्रामीण आवास योजना के SC/ST नागरिक
  • SECC 11 के तहत लिस्टड नागरिक
  • BPL कार्ड धारक
  • अंत्योदय योजना के तहत आने वाले
  • वनवासी
  • OBC वर्ग के नागरिक
  • द्वीप में रहने वाले नागरिक
  • नदी किनारे रहने वाले आदि |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) 2022 राज्यों लिस्ट :-

क्र.सं.राज्यलाभार्थी संख्या
1 अरुणाचल प्रदेश2,60,217
2असम64,27,614
3आंध्रप्रदेश1,22,70,164
4बिहार2,00,74,242
5
हिमाचल प्रदेश
14,27,365
6छत्तीसगढ़57,14,798
7गोवा3,02,950
8गुजरात1,16,29,409
9हरियाणा
46,30,959
10
जम्मू कश्मीर
20,94,081
11झारखण्ड60,41,931
12कर्नाटक
1,31,39,063
13केरला76,98,556
14महाराष्ट्र2,29,62,600
15मध्यप्रदेश
1,47,23,864
16मिजोरम2,26,147
17मेघालय5,54,131
18मणिपुर5,78,939
19पंजाब50,32,199
20नागालैंड3,79,164
21उड़ीसा99,42,101
22सिक्किम1,20,014
23राजस्थान1,31,36,591
24तमिल नाडु1,75,21,956

25उत्तर प्रदेश3,24,75,784
26उत्तराखंड19,68,773
27त्रिपुरा8,75,621
28पश्चिम बंगाल
2,03,67,144
29चंडीगढ़2,14,233
30अंडमान निकोबार
92,717
31दादर एंड नागर हवेली
66,571

32दिल्ली33,91,313

33दमन द्वीप
44,968

34पुडुचेरी2,79,857
35लक्षदीप
10,929

हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) 2022 की नई लिस्ट जारी कर दी गई है तथा जिन्होंने इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किए थे दे लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं | यदि आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) 2022 ई लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें :-

  • सर्वप्रथम आपको हमारे देश की भारत पेट्रोलियम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | ( आधिकारिक वेबसाइट है = mylpg.in )
  • जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करेंगे आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • आप अपनी कंप्यूटर मोबाइल स्क्रीन में होम पेज पर भारत की तीन गैस कंपनी ( भारत गैस , एचपी , गैस इंडियन गैस ) की लिंक प्राप्त होगी |
  • अब उम्मीदवारों को इनमें से किसी एक गैस कंपनी को सेलेक्ट करना होगा हम आपको बता दें आप उसी गैस कंपनी का चयन करें जिसके जरिए अपने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना 2022 हेतु आवेदन किया था |
  • जैसे ही आप अपने आवेदन अनुसार किसी एक गैस कंपनी का चयन करेंगे आपको एक नए पेज पर भेजा जाएगा |
  • हम आपको बता दें कि ऐसे नए पेज में दिए गए उज्जवला बेनिफिशियरी वाले ऑप्शन का चयन करना होगा |
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन का चयन करेंगे आपको नए पेज पर भेजा जाएगा |
  • इसके पश्चात नए पेज पर आपको पूछी गई जानकारी जैसे अपना राज्य जिला आदि को सेलेक्ट कर ध्यान पूर्वक सही कैप्चा कोड दर्ज करना होगा |
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद अब आपको सबमिट बटन या एंटरबटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप एंटर बटन पर क्लिक करेंगे तो थोड़ी सी प्रोसेसिंग के बाद आपकी मोबाइल अ कंप्यूटर स्क्रीन पर जिले में जितने भी योजना के लाभार्थी होंगे उनके नाम की लिस्ट बाद क्षेत्र दिखाई देने लगेंगे |
  • अतः अंत में आप लाभार्थी सूची के पीडीएफ को सेव कर चाहे तो उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) 2022 हेतु आधिकारिक वेबसाइट है = https://pmuy.gov.in
.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) लिस्ट 2022 में अपना नाम देखने हेतु आधिकारिक वेबसाइट है = mylpg.in

Read more.…. MP Board class 12th Chemistry last 5 years question papers download free :कक्षा 12 के लिए Chemistry/रसायन शास्त्र विज्ञान के पिछले 5 सालों के प्रशनपत्र यहां से करे फ्री में डाउनलोड

pradhan mantri ujjwala yojana
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjawal Yojana) के अंतर्गत सभी को मिलेगा फ्री गैस चुला -आइए देखे जानकारी 7

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjawal Yojana) का नया नाम क्या:-

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) 2022 का लाभ देश की आर्थिक रूप से कमजोर एवं बीपीएल कार्ड वाले परिवारों की महिलाओं को प्राप्त होगा |
.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) को अब नए नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) 2.0 के साथ फिर से शुरू किया गया है |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) 2022 में कौन सी गैस कंपनियों के गैस कनेक्शन फ्री में प्रदान होगे :-

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojana) 2022 में हमारे भारत के निम्नलिखित तीन गैस कंपनियों के गैस कनेक्शन मुफ्त में प्रदान किए जाते हैं,
1. भारतगैस
2. HP गैस
3. इंडियन

प्रिय दोस्तों (All friends) आज हमने आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojan से संबंधित बहुत सी जानकारी दी है। जिससे कि आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawal Yojan का लाभ उठा सकें। तथा आपके घर में भी फ्री में गैस कनेक्शन उपलब्ध हो जाएगा। तइस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें और हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करें।

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
HOME PAGECLICK HERE

प्रिय साथियों आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!!!!!!

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap