Opening Bell: Market open with gains, Sensex crosses 60 thousand, Nifty also rises | बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी

[ad_1]

opening bell market open with gains sensex crosses 60 thousand nifty also rises 730X365

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (18 नवंबर, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22 अंक की बढ़त के साथ 60,030 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 17,909 के स्तर पर खुला।

बता दें कि बीते कारोबारी दिन (17 नवंबर, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 251.15 अंकों गिरावट के साथ 60,071.22 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 64.60 अंक की गिरावट के साथ 17,934.60 के स्तर पर खुला था।

जबकि दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 314.04 अंकों की गिरावट के साथ 60,008.33 के स्तर पर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 112.20 अंक या 0.62 फीसदी गिरकर 17,887 के स्तर पर बंद हुआ था।

[ad_2]

Source link

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Leave a Comment