मेरे प्रिये दोस्तों आज मेरे इस लेख में आपको भारत के अंदर गैस सिलिंडर के दामो की पूरी और सही-सही जानकारी दी जाएगी| चलिए बात करते है की 14 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर का दाम क्या है और एलपीजी गैस सिलिंडर भरवाने पर कितनी सब्सिडी मिलती है

जैसे आप सभी जानते है कि आज के समय में भारत के हर घर में गैस सिलिंडर उपलब्ध है क्योकि शायद आज गैस सिलिंडर के बिना रसोई का आधा काम अधुरा है आज गैस सिलिंडर हर घर की जरूरत बन चुकी है आज के समय में गैस सिलिंडर का प्रयोग घर के अलावा दुकानों, फैक्ट्रयो, और शादियों में भी किया जाता है क्योकि इससे कोई भी पकवान आसानी से बनाया जा सकता है बिना समय बर्बाद किये
इसलिए एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतों में आये दिन कुछ न कुछ वृद्धि होते हुए देखने को मिल जाएगी जबकि सब्सिडी की बात करते है तो पिछले कुछ सालो से इस साल में काफी कम हुई है आसान से शब्दों में कहा जाए तो गैस सब्सिडी इस साल नाम मात्र की ही मिल रही है
Title | New Rate of Gas Cylinder in India |
category | Yojana |
Post Date | 30-11-2022 |
Home page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
भारत में गैस सिलिंडर का क्या दाम है!
भारत में एलपीजी गैस सिलिंडर का दाम इस समय लगभग 941 रुपये प्रति सिलिंडर है और गैस सिलिंडर का वजन करीब 14.2 किलोग्राम होता है और इसमें सब्सिडी की राशि लगभग 24 रुपये होती है सब्सिडी समय के अनुसार कम या अधिक हो जाती है इसके साथ ही आपके राज्य या शहर में गैस सिलिंडर के दाम कम या अधिक हो सकते है क्योकि भारत के राज्यों और शहरों के अनुसार इसमें थोडा अंतर देखने के लिए मिल जायेगा!
भारत के अंदर नई गैस कनेक्शन का क्या दाम है?
भारत के नए गैस कनेक्शन की कीमत उत्तर पूर्वी राज्यों में 1150 रुपये और अन्य राज्यों में 1450रुपये है|
एलपीजी गैस की सब्सिडी कितनी है?
24 रुपये है परन्तु आप के शहर के अनुसार थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है|