MP Board: 9वीं से 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत

MP Board: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल[MP Board] के छात्रों के लिए बड़ी खबर है बोर्ड[MP Board] ने नौवीं से 12वीं क्लास के छात्रों को एक और मौका दिया है बोर्ड[MP Board] ने छात्रों की फीस भरने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है अब छात्र 20 जनवरी तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फीस भर सकते हैं। साथ ही बता दे 20 जनवरी से 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड[MP pre board] परीक्षाएं शुरू होने जा रही है अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक दिया गया है।

यह भी पढ़ेंMP Pre Board Exams 2022: कल से 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा, ये रहेंगे नियम

बता दे फरवरी 2022 में एमपी बोर्ड[MP Board] की परीक्षा शुरू होने वाली है तथा कल यानी 20 जनवरी से 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड[ MP pre board exams] परीक्षाएं शुरू हो रही है। बोर्ड ने उन छात्रों के लिए यह राहत भरा कदम उठाया है जो छात्र किसी तकनीकी कारणों से फीस नहीं भर पाए हैं अब वे बिना पेनल्टी के 20 जनवरी तक परीक्षा फीस भर सकते हैं इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

20 जनवरी के बाद फीस भरने वाले छात्रों को परीक्षा में स्थान नहीं दिया जाएगा ऑफलाइन फिर भी इसके लिए मान्य नहीं होगी।

यह भी पढ़ेंशिक्षा विभाग [Shiksha vibhag] ने अपनी गाइडलाइन जारी की घर [Home] पर बैठकर होगी परीक्षा कक्षा 10वीं,12वीं की प्री-बोर्ड [Pree Board] परीक्षा 1 दिन पहले सभी छात्रों [All Students] को घर ले जाना होगा प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका

बता दे एमपी बोर्ड[MP board] 10वीं के छात्रों की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक और कक्षा बारहवीं के छात्रों की परीक्षा 17 मार्च से 12 मार्च तक होगी यह सभी परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।

साथ ही आपको बता दें 2021-22 में परीक्षाओं के लिए 17 लाख 90 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।

Leave a Comment

Copy link