Mobile Cracke While Studying Online | पढाई करते समय छात्र के चेहरे पर मोबाइल फटा :अपडेट

Update: वर्त्तमान समय में बच्चो का संपर्क मोबाइल से बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिस कारण आये दिन नये नये हादसे देखेने को मिल रहे है. कोरोना के कारण बच्चो की पढ़ाई मोबाइल के द्वारा ही होने लगी जिस कारण बच्चे मोबाइल के संपर्क में ज्यादा होने लगे है. मोबाइल छोटे बच्चो के लिए दिन प्रति दिन खतरनाक साबित होता जा रहा है. इसी प्रकार की एक घटना बानगी सतना में देखने को मिली है , जहाँ मोबाइल से पढाई वरदान की बजाए मौत को दावत देती दिखाई दी है. यहाँ पर कक्षा 8 का विद्यार्थी मोबाइल से पढाई कर रहा था तभी मोबाइल में तेजी से ब्लास्ट हो गया . मोबाइल फटने के कारण छात्र का चेहरा बुरी तरह छितर – वितर हो गया है. छात्र को गंभीर हालत में सतना के जिला चिकित्सालय से जलाब्पुर इलाज के लिए रेफर किया गया है.  यह घटना नागौद तहसील के चदकुइया गाव की है. गुरुवार को एक निजी स्कूल का विद्यार्थी ऑनलाइन पढाई कर रहा था जिस समय विद्यार्थी पढाई कर रहा था उसी समय अचानक से मोबाइल फट गया. मोबाइल फटने के कारण छात्र का मुह और नाक पूरी तरह से लहू लुहान थे जिसे देखकर छात्र के स्वजन उसे नागौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे . अस्पताल से बच्चे का प्रारम्भिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया . इस घटना से छात्र के घरवाले सदमें में है.

image 2

 

यदि आप जानकारी से भरपूर पोस्ट चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर लीजिये एवं लगातार हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे.  यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.

Leave a Comment

Copy link