राज्यपाल (Rajyapal) से मेडल (Medal) लेने से किया इनकार,गोल्ड मेडलिस्ट (Gold made list) छात्रा ने -आइय जानें क्यों किया इंकार!

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। राज्यपाल (Rajyapal) से मेडल (medal) लेने से गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा (gold medalist students) ने किया इनकार उसे संबंधित जानकारी आपको देने वाले हैं। तथा अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें।

Prabhatkhabar 2021 07 2e22619f 8fcf 4173 8919 551760932585 poster ramesh 0607
राज्यपाल (Rajyapal) से मेडल (Medal) लेने से किया इनकार,गोल्ड मेडलिस्ट (Gold made list) छात्रा ने -आइय जानें क्यों किया इंकार! 5

गोल्ड मेडल (Gold Medal) :-

  • कोल्हान विश्वविद्यालय (kolhan vishwavidyalay) के दीक्षांत समारोह में उस समय स्थिति उपापोह की हो गई, जब पीजी अर्थशास्त्र विभाग की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा (Gold medalist student) सोनी सेन गुप्ता (Soni Sen Gupta) ने राज्यपाल रमेश बैस (Rajyapal Ramesh base) से गोल्ड मेडल (Gold medal) लेने से इंकार करते हुए पोस्टर लेकर विरोध करने लगी। इसके बाद राज्यपाल (Rajyapal) के सुरक्षा में तैनात पदाधिकारी व उपायुक्त अनन्य मित्तल ने विरोध कर रही छात्रा को हाल से बाहर ले गये।

PM Kisan eKYC Update 2022: पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करे ? PM Kisan e-KYC invalid OTP Problems

छात्रा (student) ने गोल्ड मेडल (Gold medal) लेने से किया इन्कार:-

chaibasa2
राज्यपाल (Rajyapal) से मेडल (Medal) लेने से किया इनकार,गोल्ड मेडलिस्ट (Gold made list) छात्रा ने -आइय जानें क्यों किया इंकार! 6
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए विरोध करने वाली छात्रा सोनी सेन गुप्ता (Soni Sen Gupta) ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय (kolhan vishwavidyalay) के पक्षपात रवैया के कारण इसका विरोध शांतिपूर्वक किये हैं। मैंने खूद गोल्ड मेडलिस्ट (Gold medalist) होते हुए भी इसका विरोध किया। क्योंकि सभी विद्यार्थियों को सम्मान मिले।
  • कोल्हान विश्वविद्यालय (kolhan vishwavidyalay) में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। में सभी उपेक्षित छात्रों के साथ हूं। इसलिए में गोल्ड मेडल (Gold medal) व प्रमाण पत्र (certificate) राज्यपाल (Rajyapal) के हाथों नहीं लेते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर रही हूं। तथा इसके साथ ही एआइडीएसओ जमशेदपुर (AIDSO Jamshedpur) की सचिव भी हूं। इसलिए में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इसका विरोध कर रही हूं। इसके बाद डीसी (DC) अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा व प्रशासन के पदाधिकारी महिला पुलिस पदाधिकारी को बुला कर छात्रा को महिला पुलिस थाना में भेज दिया।

25 केंद्रों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम :-

  • कोल्हान विश्वविद्यालय (kolhan vishwavidyalay) चाईबासा का पांचवां दीक्षा समारोह 25 केंद्रों में आयोजित हुआ। मुख्य समारोह चाईबासा के पिल्लई हाल में आयोजित हुआ। इसमें गोल्ड मेडलिस्ट (Gold medalist) को मुख्य अतिथि झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल रमेश बैस (Rajyapal Ramesh base) ने सम्मानित किया। यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 PM से प्रारंभ हुआ।
  • इस कार्यक्रम में 112 को गोल्ड मेडल तथा 91 पीएचडी (PHD) धारकों को उपाधि प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने प्रशासन के साथ पिल्लई हाल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से पहले तैयारियों का जायजा भी लिया था।
  • मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण सभी 25 केंद्रों में हुआ। इसके लिए सभी केंद्रों ने अपने-अपने स्तर से तैयारी भी कर ली थी। मालुम हो कि इस दीक्षा समारोह में वर्ष 2018, 2019, 2020 में पास आउट सभी छात्रों को डिग्री मिली है।

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में लगाना जरूरी है या नहीं,मास्क (mask) न लगाने पर क्या देना होगा 300 रुपये जुर्माना -आइए जाने सभी जानकारी!

Prabhatkhabar 2022 03 a451a943 4bf8 4a5b 9da7 5a1fdd392aa6 governor ramesh bais child marriage
राज्यपाल (Rajyapal) से मेडल (Medal) लेने से किया इनकार,गोल्ड मेडलिस्ट (Gold made list) छात्रा ने -आइय जानें क्यों किया इंकार! 7
  • दोस्तों आज हमने आपको ऐसी जानकारी दी है। जिसे सुनकर आप हैरान जरूर हो गए होगे। क्योंकि राज्यपाल (Rajyapal) से मेडल (medal) लेने से इनकार किया एक छात्रा (student) ने उससे संबंधित जानकारी आप सभी को दी है दोस्तों मैं आशा करता हूं। कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। तथा इस पोस्ट को लाइक करें शेयर करें और कमेंट में हमें जरूर बताएं। तथा अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें टेलीग्राम का लिंक नीचे दिया गया है।
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
HOME PAGECLICK HERE

दोस्तों आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें लाइक करें और कमेंट करें धन्यवाद!!!!!

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap