Hydrogen – हाइड्रोजन

Hydrogen || हाइड्रोजन 

 

प्रतीक 
परमाणु क्रमांक 
परमाणु द्रव्यमान  1.008 
खोजकर्ता  हेनरी केवेंडिस 
हाइड्रोजन के रासायनिक गुण 
वर्ग  1
आवर्त  1
ब्लाक  S
परमाणु क्रमांक  1
परमाणु द्रव्यमान  1.008
घनत्व  0.000082
गलनांक बिंदु  -259.16 C, -434.49 F, 13.99 K
क्वथनांक बिंदु  -252.879 C, -423.182 F, 20.271 K
20 डिग्री C पर अवस्था  गैस 
इलेक्ट्रोनिक विन्यास  1S1
समस्थानिक  1H , 2H
हाइड्रोजन के भौतिक गुण 
  • हाइड्रोजन बिना रंग एवं गंध वाली गैस है और सभी गैसों में इसका घनत्व सबसे कम है .
  • इसे भविष्य के स्वच्छ ईधन के रूप में देखा जाता है . 
  • हाइड्रोजन पानी से उत्पन्न होता है और ऑक्सीकृत होने पर पानी में वापस आ जाता है .
  • हाइड्रोजन पानी में और जीवित चीजों में लगभग सभी अणुओं में मौजूद है . यह कार्बन और ऑक्सीजन परमाणुओं से बंधा रहता है . यह ब्रह्माण्ड में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है .
  • यह वायुमंडल में एक भाग प्रति मिलियन आयतन में गैस के रूप में मोजूद है .
  • हाइड्रोजन कृत्रिम रूप से 16 वीं शताब्दी में तैयार की गयी थी .
  • हाइड्रोजन , गीक भाषा के शब्द HYDRO से बना है जिसका अर्थ जल होता है .
हाइड्रोजन क्या है ?
  • तत्वों की आवर्त सारणी में सबसे पहला तत्व हाइड्रोजन है , जिसका प्रतीक H है . यह ब्रह्माण्ड के सभी तत्वों में सबसे पहला एवं सबसे बुनियादी तत्व है . यह आवर्त सारणी का सबसे हल्का तत्व है  और ब्रह्माण्ड के सभी परमाणुओं में से 90 % हाइड्रोजन परमाणु है .
  • रसायन वैज्ञानिक लेवोजियर ने हाइड्रोजन नाम दिया जो की ग्रीक शब्द HYDRO ( हाइड्रो ) से बना है जिसका अर्थ पानी है लेवोजियर जानता था की हाइड्रोजन पानी के हर अणु में मौजूद है .
हाइड्रोजन के उपयोग 
  • अमोनिया संश्लेषण हाइड्रोजन का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग है .
  • वनस्पति तेलों से ठोस वसा निकलने के लिए उत्प्रेरक के रूप में हाइड्रोजनिकरण में बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन की खपत होती है .
  • ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होने पर राकेट ईंधन के रूप में और परमाणु उर्जा द्वारा राकेट प्रणोदक के रूप में भी इसका उपयोग किया जाता है .

 

PDF DOWNLOAD

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap