Facebook META : मुश्किलों में घिरी Facebook की पैरंट कंपनी

Facebook META: फेसबुक[Facebook] की पैरंट कंपनी मेटा[META] के लिए इस वक्त यह एक मुश्किल घड़ी है अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमिशन[FTC] ने फेसबुक की पैरंट कंपनी मैटा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दे मेटा पर आरोप लगते रहते हैं कि वह छोटी कंपनियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं देती है।

अमेरिकी एजेंसी फेडरल ट्रेड कमिशन चाहता है कि मेटा[META] की दो ऐप बेच दी जाए जिनका नाम व्हाट्सएप[Whatsapp] और इंस्टाग्राम[Instagram] है जिससे छोटी कंपनियों को भी उभरने का बराबर अवसर मिल सके।

यह भी पढ़ेंCoronavirus update 2022: कोरोना के इलाज में यह दवाई करें इस्तेमाल!!

फेडरल ट्रेड कमीशन[FTC] अमेरिका सरकार की एक स्वतंत्र कंपनी है जिसका काम उपभोक्ताओं के हितों को सुरक्षित रखना है। फिलहाल इस एजेंसी की प्रमुख लीना खान है। लीना खान पाकिस्तान मूल की है।

हिना खान का जन्म 3 मार्च 1989 को लंदन में हुआ था उन्होंने BA सन 2010 में विलियम्स कॉलेज से और जेडी की डिग्री 2017 में येल लां स्कूल से की है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Leave a Comment