e-Shram Card Yojana 2022: अगर आपके ई-श्रम कार्ड का पैसा आ गया, तो इस तरह करे में चेक-आएये जाने पुरी जानकारी !

E-Shram Card Yojana 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्रमिकों के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया गया और उनका लाभ भी उन्हें दिया गया उसी प्रकार एक योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 26 अगस्त 2021 को किया गया जिसका नाम E-Shram Card Yojan 2022 रखा गया जिसके अंतर्गत सभी श्रमिकों को एक यूनिक अकाउंट नंबर प्रदान किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्रमिकों के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया गया और उनका लाभ भी उन्हें दिया गया उसी प्रकार एक योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 26 अगस्त 2021 को किया गया जिसका नाम E-Shram Card Yojana 2022 रखा गया जिसके अंतर्गत सभी श्रमिकों को एक यूनिक अकाउंट नंबर प्रदान किया जाएगा और E-Shram Card में श्रमिकों का व्यवसाय एवं उनका पता दर्ज होगा जिसके आधार पर सरकार सभी श्रमिकों के लिए नई नीतियां एवं रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।

भारत सरकार द्वारा e-Shram Card का शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल पर सभी श्रमिकों से संबंधित जानकारी एकत्रित की जाएगी। इस लेख को पढ़कर आपको से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि e-Shram Card पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया, लॉगइन, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि।

E-श्रम कार्ड योजना 2022 Registration Short Details

योजना शीर्षकE श्रम कार्ड योजना
पोर्टल का नामअसंगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस
कार्ड का नामविशिष्ट पहचान संख्या (यूएएन) कार्ड
वर्ष में शुरू हुआ26 अगस्त 2021
स्थान भारतीय रोटी
दुर्घटना मृत्यु बीमा2 लाख रुपए
आंशिक बाधा सहायता1 लाख रुपए
आयु सीमा16 से 59 वर्ष
पंजीकरण शुल्क20 रुपये प्रति पंजीकरण
टैगसरकारी योजनाएं
कुल आवेदन27 ,86,23,986
आधिकारिक वेबसाइटregister.eshram.gov.in
आधिकारिक पता नई दिल्ली-110001 भारत
हेल्पलाइन नंबर14434

E-श्रम कार्ड योजना 2022 Registration पुरी जानकारी

E-Shram Card बनवाते समय पहले हम आपको बता दें कि इससे आप ऑनलाइन किसी भी ऑनलाइन सेवा केंद्र के जरिए बना सकते जिसके लिए आपको आधार कार्ड होना आवश्यक है जिसके माध्यम से आप अपने श्रम कार्ड को बनवा सकते हैं इस योजना से श्रमिकों को अनेक लाभ प्राप्त होंगे जिनमें उन्हें पेंशन बीमा इत्यादि लाभ मिलेंगे इसलिए हमारे इस पेज को अंदर तक पढ़े ताकि आपको श्रम योजना से जुड़े समस्त जानकारी प्राप्त हो सके।

सरकार द्वारा बीमा और अन्य जानकारियों को प्रदर्शित करता है अगर उसकी जानकारी गलत होती है तो आप अपना नंबर से कॉल करके पता कर सकते है E-Shram Card योजना  में अगर ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी समस्या आती है तो आप तुरंत उस नंबर पर कॉल करके सरकार सरकारी अधिकारियों से संपर्क कर|

Free Silai Machine Yojana 2022:

Air Force Requirement 2022:

India Post GDS Recruitment 2022:

Forest Guard Bharti 2022:

e-Shram Card Yojana 2022 बनवाने के लिये आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. एक फोटो
  4. मजदूर का बायोमैट्रिक्स
  5. आय, निवास प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर
E Shram Card Self Registration Online 2022

e-Shram Card Yojana 2022 बनवाने के लिये योग्यता जाने

e-Shram Card बनवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ पात्रता करके रखी गई है जिन का होना आवश्यक है जो कि नीचे इस तरह है:-

  1. e-Shram Card आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए हम उसके पास मूल निवास का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  2. e-Shram Card आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  3. e-Shram Card आवेदक किसी सरकारी पद एवं योजनाओं से ना जुड़ा हो एवं उसके पास अधिक जमीन ना हो।
  4. e-Shram Card आवेदक द्वारा सरकार को कर (tax) ना दिया जाता हो।
  5. e-Shram Card आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

e-Shram Card 2022 बनवाने के लाभ

  1. e-Shram Card बन जाने के बाद श्रमिकों को अनेक लाभ प्रदान किए जाते हैं जिनमें उन्हें भत्ता राशि दी जाती है।
  2. e-Shram Card के होने के बाद श्रमिकों के बच्चों को भरण पोषण एवं अन्य चीजों में सहायता राशि दी जाती है।
  3. e-Shram Card की आयु 60 वर्ष से अधिक हो जाने पर उन्हें प्रतिमाह पेंशन राशि भी दी जाती है।
  4. e-Shram Card के बन जाने के बाद दुर्घटना बीमा भी लागू कर दिया जाता है जिसके बाद उनकी दुर्घटना होने पर उन्हें ₹200000 की बीमा राशि प्रदान की जायेगी

e-Shram Card Yojana 2022 आवेदन कैसे करे

  1. e-Shram Card बनवाने के लिये सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे।
  2. e-Shram Card होम पेज पर रजिस्टर ऑन इस्लाम के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  3. प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट कर दें।.
  4. सबमिट बटन पर क्लिक कर दे जिससे कुछ देर बाद आपका श्रम कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  5. अब आप अपने e-Shram Card को डाउनलोड कर ले और उसे निकालकर सहेज ले।
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
HOME PAGECLICK HERE

दोस्तों आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हुई तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!!!

Jan Dhan Yojana 2022

MP Laptop Yojana 2022:

MP Board Result 2022 10th & 12th-Toppers List

UP Board Results 2022:

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap