Corona Vaccine for Children: देशभर में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह एंटी ए जी आई[NTGI] के प्रमुख एनके अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में मार्च महीने से 12 से 15 साल के बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। बता दे 15 से 18 साल की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन इसी महीने की 3 तारीख से शुरू हुआ था।
एंटी ए जी आई[NTGI] ने जनवरी के अंत तक 15 से 18 वर्ष के सभी से 7.4 करोड़ किशोरों को वैक्सीन की पहली डोस देने का लक्ष्य रखा है जिससे फरवरी में उन्हें दूसरी भेज दी जा सके तत्पश्चात इसके बाद मार्च में 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें—UP School College Update: आखिर कब तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज??
बता दे 3 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने पर 15 से 18 वर्ष के 50 लाख से अधिक किशोरों ने पहली वैक्सीन दोष प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था पहले दिन 40 लाख से अधिक किशोरों को कोविड-19 की पहली खुराक मिली थी अगले 16 दिनों में 3 पॉइंट 3 8 करोड़ बच्चों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी थी जो कि करीब 50% कवरेज को दर्शाता है।

पिछले साल 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को भी शामिल करने की घोषणा की थी इस उम्र के किशोर किशोरियों को भारत बायोटेक की बनाएं को वैक्सिंग दी जा रही है।
यह भी पढ़ें—10वीं और 12वीं के छात्र अब घर बैठे दे सकेंगे प्री बोर्ड [ Pre Board ]परीक्षा
बता दें देश में फिलहाल कोरोनावायरस की लहर तेजी से बेकाबू होती जा रही है बीते 24 घंटों की बात करे तो 2.58 लॉख से भी ज्यादा नए संक्रमित केस सामने आए हैं जबकि 1.51 लाख मरीज ठीक हो पाए हैं।