Corona Update 2022: कोरोना[Corona] ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है देशभर मैं कोरोना[Corona] तेजी से लोगों को संक्रमित करते जा रहा है आज गुरुवार को कोरोना[Corona] संक्रमित हो के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है। बीते पिछले 24 घंटों में 3,17,532 नए कोरोनावायरस[Corona] के मामले सामने आए हैं 8 महीने बाद देश में तीन लाख से ज्यादा कोरोनावायरस के मामले 1 दिन में सामने आए हैं।

इसके साथ साथ 491 लोगों ने कोरोना जान भी गवाही है हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार अब ओमीक्रोन[Omicron] के मामले भी बढ़कर 9,287 हो गए हैं।
यह भी पढ़ें—झारखंड बोर्ड परीक्षा[ JAC BOARD EXAM ] 2022 छात्रों के लिए खुशखबरी( कक्षा 8,9,10,11,12वीं)
पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश में कोरोना[Corona] एक्टिंव मरीजों की संख्या 19 लाख 24 हजार 51 है वही अगर पिछले 24 घंटों में कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की बात करें तो उनकी संख्या 2,23,990 है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर 16.41 फीसदी है।

वैक्सीन कोरोना महामारी को हराने में सबसे बड़ा हथियार बताया जा रहा है लोगों को वैक्सीनेटेड करने के लिए हर संभव प्रयास जारी है अभी 15 से 18 साल तक के बच्चों को भी वैक्सीनेशन मिलना आरंभ हो गया है।
यह भी पढ़ें—उत्तर प्रदेश में अब यूपी बोर्ड [UP BOARD] की परीक्षा जिले वाइज एग्जाम सेंटर [Exam Centre] लिस्ट
अब तक देश में कोरोनावायरस159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है इसमें 74 लाख खुराक पिछले 24 घंटे में ही दी गई है। साथ ही बता दें कि अब तक 61 लाख बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।
हमारी तरफ से आप से अपील है कि आप कोरोना के नियमों का पालन करें मास्क लगाकर रखें गैर जरूरी वजह के लिए घर से बाहर न निकले साथ ही परिवार जनों का भी ध्यान रखें।