मध्य प्रदेश बोर्ड [MP BOARD] कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा [PREE BOARD] है छात्रों के लिए बड़ी खबर

1280x720 60118C00 WLTHC 1024x576 3
मध्य प्रदेश बोर्ड [MP BOARD] कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा [PREE BOARD] है छात्रों के लिए बड़ी खबर 7

मध्य प्रदेश [MP BOARD] के कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों के लिए बहुत बड़ी खबर है। लोक शिक्षण संचनालय ने सोमवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा [Pree Board Exam] का समय जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड [Pree Board] परीक्षाएं 20 जनवरी से 28 जनवरी तक होगी तथा 12वीं की परीक्षाएं बारहवीं की प्री बोर्ड [Pree Board] परीक्षाएं 20 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक कराई जाएगी। तथा यह भी आदेश जारी कर दिए गई है कि प्री बोर्ड [Pree Board] कोरोना [covid-19] के चलते सभी गाइडलाइन को पालन करते हुए ही कराई जाए तथा ही आदेश के अनुसार एग्जाम टेक होम पैटर्न पर आयोजित होंगे।

कोरोना [covid-19] महामारी के चलते करना होगा सभी गाइडलाइन का पालन

परीक्षाएं टेक होम पैटर्न से आयोजित होगी जिसमें कोरोना [covid-19] गाइडलाइन का बहुत अच्छी तरह से पालन करना होगा छात्रों को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा के 1 दिन पहले उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। वहीं कोरोनावायरस ते हुए सभी विद्यार्थियों को एक साथ दो से तीन प्रश्न पत्र उपलब्ध भी कराई।

उत्तर पुस्तिकाएं कैसे जमा करेंगे जाने तरीका

इसे भी पढ़े AIIMS Recruitment 2022: 2-लाख तक सैलरी, 15 फरवरी है लास्ट डेट

कक्षा दसवीं के सभी छात्र उत्तर पुस्तिकाएं 28 जनवरी तक तथा 12वीं के सभी छात्र को उत्तर पुस्तिकाएं 1 फरवरी तक जमा करनी होगी। वही उत्तर पुस्तिकाएं में हुईं गलतियों को सुधारने के लिए विद्यार्थियों को छात्रों को 5 फरवरी तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग समय से मैं उत्तर पुस्तिका ही देने के लिए स्कूल बुलाया जाएगा। और सभी छात्रों को इन नियमों का बहुत अच्छी तरीके से पालन करना होगा।

IMG 20220120 WA0001
मध्य प्रदेश बोर्ड [MP BOARD] कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा [PREE BOARD] है छात्रों के लिए बड़ी खबर 8
IMG 20220120 WA0004
IMG 20220120 WA0003
IMG 20220120 WA0002

इसे भी पढ़े भारतीय रेलवे {Indian Railway} में अप्रेंटिस के 2422 पदों पर निकली भर्तियां 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समझ आई होगी और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!!

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap