भारत में राष्ट्रवाद – महत्वपूर्ण प्रश्न – 7

अवध में असहयोग आंदोलन का नेतृत्व किसके द्वारा किया जा रहा था ? यह आंदोलन किस रूप में विकसित हुआ ?

उत्तर – अवध में असहयोग आंदोलन करने नेतृत्व बाबा रामचंद्र के द्वारा किया जा रहा था। 1921 ई° में जब ऐसे योग आंदोलन का व्यापक रूप से प्रसार हुआ तो तालुके दारो और व्यापारियों के मकानों पर हमले होने लगे, बाजारों में लूटपाट हुई और अनाज के गोदामों पर आंदोलनकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया। किसानों द्वारा इस प्रकार से किए जा रहे आंदोलन से कांग्रेश सहमत नहीं थी।

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap